आपके आवास को सुख, स्वास्थ्य, समृद्धि प्रदाता बनाने और निर्माण में हुए वास्तु दोषों का प्रभाव कम करने के लिए शुभ प्रतीकों का भी जिक्र आता है। आज हम ऐसे ही कुछ शुभ प्रतीकों की चर्चा कर रहे हैं, जिनका उपयोग स्वास्थ्य और सौभाग्य प्राप्ति के लिए अनादि काल से किया जाता रहा है। वास्तु के ये शुभ प्रतीक हैं- 1. ओम, 2. स्वास्तिक, 3. मंगल कलश, 4. पंचसूलक (पांच तत्वों की प्रतीक खुली हथेली की छाप), और 5. मीन।